घने कोहरे से खेरली नहर में अर्टिंगा कार गिरी , 6 लोगों की मौत, 5 घायल

ग्रेटर नोएडा। कड़ाके की ठंढ़ के साथ ही अब घने कोहरे के दस्तक देना शुरू कर दिया है।  घने कोहरे के कारण दनकौर क्षेत्र में बड़े हादसे की खबर है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो बनी होने के कारण अर्टिगा कार खेरली नहर में जा गिरी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं पांच लोग घायल बताए जा रहे है।


पुलिस के अनुसार,  दिनांक 29.12.19 समय करीब 23:30 बजे एक कार अर्टिगा नम्बर एचआर 55 एबी 9115 जो सम्भल से दिल्ली जा रही थी, जो थाना दनकौर क्षेत्रांर्गत खेरली नहर में गिर गयी है, जिसमें कुल 11 व्यक्ति सवार थे। जिसमें से 5 व्यक्ति मामूली घायल है एवं 06 व्यक्ति जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया था। डाक्ट्रर द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया है। उक्त कार के साथ ही एक और कार जा रही थी जिसमें इनके परिवार वाले थे। सभी के परिजन/परिचित साथ है।
मृतकों के नाम-
1-महेश पुत्र महेन्द्र उम्र 35 वर्ष
2-किशनलाल पुत्र छोटे उम्र 50 वर्ष
3-नीरेश पुत्र रामदास उम्र 17 वर्ष
4-राम खिलाडी पुत्र रामफल उम्र 75 वर्ष
5-मल्लू पुत्र झासन उम्र 12 वर्ष
6-नेत्रपाल पुत्र गजराम उम्र 40 वर्ष समस्त निवासीगण जिला सम्भल उत्तर प्रदेश