नोएडा। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने औद्योगिक एवं संस्थागत भूमि की मांग को पूरा करने के लिए लैंड बैंक बढ़ाने और ग्रेटर नोएडा महायोजना 2041 तैयार करने के लिए
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाएं और जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के साथ शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक के साथ ही संस्थागत भूमि की मांग बढ़ रही है। उस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने प्राधिकरण से लैंड बैंक बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक इकाइयों और संस्थानों को भूमि का आवंटन किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे ग्रेटर नोएडा में पूंजी निवेश के साथ ही युवओं को रोजगार भी मिलेगा।