रांची : झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें प्रदेश की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन भी मंच पर मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए रांची के मोरहाबादी मैदान को सजाया गया. झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंडी संस्कृति पर जोर दिया गया. समारोह के मंच की बात करें तो यहां झारखंड की कोहबर कला के साथ ही झारखंडी कला संस्कृति को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया.
हेमंत सोरेन के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव, पाकुड़ से कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम और चतरा से राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता मंत्री ने मंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले शपथ लेने के लिए करीब 1:30 बजे हेमंत अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ घर से निकले और पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया. हेमंत इस दौरान खुद ही अपनी गाड़ी ड्राइव करते नजर आये. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वे समारोह स्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.खबरों की मानें तो खरमास के बाद अब हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें सभी नामों पर फैसला किया जाएगा.
पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेकर हेमंत सोरेन मंच पर पहुंचे. मंच पर राजद नेता तेजस्वी यादव, आप सांसद संजय सिंह, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शरद यादव, डी राजा मौजूद थे. हेमंत के पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन भी मंच पर दिखे. हेमंत मंच पर सभी आगंतुकों से बारी-बारी मुलाकात की और उनका स्वागत किया.
यहां आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन ने 81 सीटों वाली विधानसभा में 47 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट पर जीत हासिल हुई. वहीं . जेवीएम के 3, एनसीपी और सीपीआई एमएल के 1-1 विधायकों ने जीत हासिल की. इन्होंने गठबंधन को ही अपना समर्थन दिया.