नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने आज हिंडन नदी के किनारे डूब क्षेत्र में बन रहे एक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। आज हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में कई लाख की बड़ी आबादी बन गई है जिसे पूरी तरह ध्वस्त करना आसान नहीं है और यहां अवैध निर्माण एक दिन में नहीं हुआ है। इस अवैध निर्माण के पीछे यदि कोई बड़ा जिम्मेदार है तो सिंचाई विभाग व नोएडा प्राधिकरण ही है। सिंचाई विभाग अवैध निर्माण पर मौन ही रहा है। उधर प्राधिकरण कई तरह के सेक्टर बसाने और कमाई करने के चक्कर में माध्यम और निम्न स्तर के लोगों की अनदेखी की है। यहां मोटी किराये की मार से साधारण लोगों की कमर टूट जाती है। फलस्वरूप आशियाना के लिए ये लोग सबकुछ दांव पर खेल जाते हैं। उधर, सरकार को रजिस्ट्री के माध्यम से राजस्व भी मिल जाता है। यदि प्राधिकरण इसे अवैध निर्माण कहती है तो अवैध निर्माण कराने में शामिल प्राधिकरण अपने अधिकारियों के खिलाफ आज तक कोई जिम्मेदारी तय नहीं की है, क्योंकि ये भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर अपनी कमीशन को बरकरार रखना चाहते हैं।
बहरहाल, नोएडा में यमुना व हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया हैं,। हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में नोएडा की नोटिफाइड 50 हजार मीटर जमीन पर अवैध तरीके से घर व बाउंडरी बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई की है।
प्राधिकरण ने सेक्टर 139/139a के
सुथियाना गांव में 120 करोड़ की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते हुए कार्रवाई की हैं। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के आदेश पर ओएसडी संतोष उपाध्याय ने नेतृव में यह पूरी कार्रवाई की गई है।
दरअसल नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में स्थित यमुना एवं हिण्डन नदियों के डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध कॉलोनियों के निर्माण को बहुत गम्भीरता से लेते हुए ऐसे अवैध निर्माण करने और भूमाफिया के विरुद्ध एक संयुक्त अभियान के रूप में परिणाम आपराधिक कार्यवाही करने के लिए नौएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गए थे।
आज नोएडा के सैक्टर -139/139a स्थित हिण्डन पुरी से हिण्डन नदी के दूब क्षेत्र की ओर ग्राम सुथियाना स्थित खसरा संख्या – 525 , 526 , 535 , 530 4550 की भूमि पर लगभग 50 हजार वर्ग मीटर भूमि पर भू – माफिया पंकज , राजीव व अरविन्द द्वारा आपराधिक षड्यंत्रपूर्वक जनसामान्य को धोखा देकर उनसे ठगी व जालसाजी एवं फर्जीवाड़ा करके काटी गयी अवैध कॉलोनियों पर प्रदेश एवं विधि विरुद्ध तरीके से किये गये अवैध निर्माणों को प्राधिकरण के द्वारा तोड़ा जा रहा है।
आज हुई इस कार्रवाई में प्राधिकरण के ओएसडी डॉ संतोष उपाध्याय के साथ प्राधिकरण के टीम व नोएडा के तहसीलदार वीर सिंह, सहायक प्रबंधक , पुलिस की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गयी। पूरी कार्रवाई में नौएडा प्राधिकरण के लगभग 50 छोटे बड़े कर्मचारी, 3 जेसीबी मशीन, 4 दुम्परो का प्रयोग किया गया।