लिटिल जेम्स प्रिपरेटरी स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

नोएडा।  सेक्टर 20 बारात घर में लिटिल जेम्स प्रिपरेटरी स्कूल ने शनिवार को अपना  वार्षिक उत्सव शाम 4 बजे से 7 बजे तक धूम-धाम से मनाया।



कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि छोटे से बड़े हर बच्चे को स्टेज पर बुलाया गया था। स्कूल की प्रिन्सिपल निशा शर्मा  के अनुसार कोई बच्चा भी दुखी न हो । यहां तक कि एक बच्चा जो चल नही सकता था, उसको गणपति के रोल में स्टेज पर उतारा गया। वह एक कुर्सी पर बैठा था। बड़े बच्चे डांस कर रहे थे। बच्चे जो स्टेज पर डांस करते उनके छोटे बहन -भाई भी पब्लिक में यह लिटिल जेम्स का 17 वार्षिक उत्सव था। निशा ने अपने स्टाफ पूनम, अंजू, निशा, सीमा, मोनिका, प्रीता के सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया। अपने छोटे छोटे बच्चों की परफॉरमेंस देखने के लिए बच्चों के माता पिता दादा दादी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।