नोएडा। मारवाड़ी युवा मंच नोएडा की पहल से शनिवार को समाज के बेहद निचले वर्ग से 48 बच्चों को 'सपनों की उड़ान' के अंतर्गत हवाई यात्रा द्वारा अमृतसर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
बच्चे वहां स्वर्ण मंदिर, जालियां वाला बाग, वाघा बॉर्डर आदि जायेंगे एवं 4 सितारा होटल में रहने का अनुभव भी लेंगे।
इस अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।