मृतक का शव रखकर किया सेक्टर 20 थाने पर हंगामा

नोएडा।  थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक की चाकू घोंपकर की हत्या कर दी गई।  नाराज परिजनों ने आज नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर जमकर  हंगामा किया।


मृतक के परिजनों का आरोप है कि नोएडा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। बढ़ते हंगामा को देखकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। काफी देर तक नोएडा पुलिस और हंगामा कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक होती रही।



उधर, पुलिस ने थाने का मुख्य द्वार बंद कर दिया और बैरिकेडिंग कर दी। मुख्य मार्ग को सेक्टर 10 चौराहे से भी बंद कर दिया गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। बताया गया है कि नोएडा के सेक्टर 9 में बीते 11 दिसंबर को उमेश नामक युवक की आपसी रंजिश के चलते चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आफताब व उसके साथी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को नोएडा के जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां दिनांक 12/12/19 को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद नाराज परिजनों ने आज नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर मृतक उमेश का शव रखकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को साथ ले गई और अंतिम संस्कार करा दिया।