नोएडा। नोएडा के सेक्टर -167 स्थित दोस्तपुर मंगरौली गांव के न्यू आबादी पूर्वी भाग के मकान नम्बर -3 पर रेस्टीट्यूट हेल्थ केयर जिनी का उद्घाटन गत 8 दिसंबर 2019 रविवार को हुआ था।
इस मौके पर प्रतिष्ठित डॉक्टरों के समूह जिनमें डॉ. किशोर दास ( स्पेसलिस्ट बेहोशी डॉक्टर) डॉ. पुष्कर आनंद ( जनरल डॉक्टर ) , डॉ. शामीन ख़ान, डॉ. अंशुमली चौधरी, डॉ. पवन गुप्ता ( कैंसर सर्जन ) आदि उपस्थित रहे।
इस संस्था के डायरेक्टर डॉ. अंकुर चौहान और डॉ. संजीव सेंगर ने बताया कि रेस्टीट्यूट हेल्थ केयर देश की पहली ऐसी कंपनी है जहां हॉस्पिटल की सभी सुविधाएं मौजूद है। खासकर वृद्धों के लिए जिनके बच्चे विदेश में रहते हैं, वो आकर यहां की सुविधाओ से अपना समय आनंद से व्यतीत कर सकते हैं।
उन लोगों के लिए भी यहां विशेष प्रबंध है जो ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। यहां 24 घंटे की आधुनिक सुविधाएं मौजूद है।
इस नर्सिंग केयर में फिजिथेरिपी, योगा ध्यान, इंडोर गेम्स, ग्रुप एक्टिविटी और मरीजों के लिए अन्य सुविधाएं मौजूद होगी।
उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए ताजी सब्जी, फल,दूध के साथ सुंदर प्राकृतिक वातावरण भी उपलब्ध कराया गया है। यहां फ़िलवक्त 8 बेड की सुविधाएं मौजूद हैं जो मरीजों के बढ़ने के साथ बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी 2 डॉक्टर, दो फिजियोथेरेपीस्ट, एक डायटीशियन, एक योगागुरु मरीजों के लिए हमेशा उप्लब्ध रहेंगे।
डॉ अंकुर चौहान ने बताया कि मरीजों को ले जाने, ले आने के लिये एक वाहन उपलब्ध है। जो इमरजेंसी में किसी भी मरीजों के लिए अन्य अस्पतालों में भी ले जाने, ले आने में काम करेगी।
डॉ. अंकुर चौहान ने बताया कि वे जेपी हॉस्पिटल में सेवाएं दे चुके हैं और मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। उनका मक़सद शहरों की तरह गांव में भी मल्टी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि मरीजों के परिवार मोबाईल 8595048179, 8595045735 नम्बर पर डॉयल कर यहां की सुविधाएं कम दरों पर एवं डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। विशेष स्थिति में उनके मोबाईल नम्बर 9899859101 पर भी मरीज संपर्क कर सकते हैं।