** नोएडा प्राधिकरण के 14 अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए
नोएडा। आज नोएडा प्राधिकरण के 14 अधिकारी/कर्मचारियों का विदाई समारोह इन्दिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर-6 में नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन द्वारा बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
आज वर्क सर्किल-3 वरिष्ठ प्रबंधक एस पी एस एस यादव, विधुत-यांत्रिक वरिष्ठ प्रबंधक श्रीपाल भाटी, उप निदेशक उद्यान आर के माथुर, निजी सचिव आशा अरोड़ा, वरिष्ठ सहायक आर के कश्यप, अवर अभियंता जमालुद्दीन, ई डी पी सहायक काशीराम, पंप ऑपरेटर सुरेंद्र सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, उद्यान चौधरी भूप सिंह, रोहतास, हेल्पर मौ सलीम, उधानकर्मी सुखपाल, सहित कुल 14 अधिकारी/कर्मचारीगण सेवानिवृत्त हुए।
कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र, विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी,कुमार संजय, महाप्रबंधक राजीव त्यागी द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्राधिकरण की तरफ से सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा सेवानिवृत्त प्राधिकरण अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते एसोसिएशन पदाधिकारियों को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। एनईए अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह द्वारा समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौo राजकुमार सिंह, महासचिव महेशचंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, बीरपाल सचिव प्रमोद यादव,बिजेंद्र लोहिया,सहित काफी अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।