पीजा पत्रकारों को देगा 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा

**   पीजा पत्रकारों का 500000 का कराएगी दुर्घटना बीमा कुशवाहा


लखनऊ। द प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी रजा रिजवी एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता सुभाष चंद्र यादव वह प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है। अपने -अपने जनपद में 1 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक सदस्यता अभियान चलाकर हर कीमत में 25 जनवरी तक पत्रकारों के सदस्यता फार्म प्रदेश कार्यालय में जमा कर दें।


  जिन पत्रकारों की सदस्यता फार्म 25 जनवरी तक प्रदेश कार्यालय में प्राप्त हो जाएंगे। उन  पत्रकारों के नाम से 500000 का दुर्घटना बीमा की पाल्सी बॉन्ड  उनको उपलब्ध करा दिया जाएगा। 4 जनवरी को होने वाली प्रांतीय अधिवेशन में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उस सदस्यता अभियान में पत्रकार अपने साथ दो आधार कार्ड की छाया प्रति दो प्रेस कार्ड की अधिकृत छाया प्रति 4 फोटो लेकर के अधिवेशन में पहुंचकर उपरोक्त योजना का लाभ उठाएं   जिन सदस्यों की सदस्यता फार्म 30 दिसंबर तक प्राप्त हो जाएंगे। उन सदस्यों को 500000 का सामूहिक दुर्घटना बीमा ब्रांड उनके नाम का अधिवेशन में उनको उपलब्ध करा दिया जाएगा।
 एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश सरकार से 2018 में मांग पत्र सौंप कर पत्रकारों का सामूहिक दुर्घटना बीमा 1000000 कराने की मांग सरकार से की थी परंतु पत्रकार विरोधी सरकार होने के कारण उपरोक्त मांग पत्र को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया जिससे असंतुष्ट होकर श्री कुशवाहा ने उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाकर सदस्यता करने वाले पत्रकारों का बीमा कराने की घोषणा की है। सभी इच्छुक पत्रकार जो उपरोक्त योजना में लाभ लेना चाहते हैं, वह अधिवेशन में अपना फार्म भर कर के जमा कर सकते हैं। सभी पत्रकारों से अधिवेशन में होने वाली सदस्यता अभियान में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। यह जानकारी आकाश तिवारी प्रदेश सचिव एवं प्रेस प्रवक्ता ने पत्रकारों को दी।