युवाओं को रोजगार के लिए फेस चेन करेगा मदद
नोएडा। ब्लॉकचैन अभिग्रहण विश्वभर में तेज़ी से बढ़ रहा है । इसी दिशा में सशक्त भारतीय कदम भी उठाये जा रहे है। फेस चैन नामक ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट के संस्थापक एवं सीईओ श्री दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी अथवा स्पेक्ट्रम मेट्रो प्रोजेक्ट ने साथ मिलकर देश के प्रथम ब्लॉकचैन हब को दिल्ली एनसीआर के नॉएडा में स्थापित करने का प्रगतिशील निर्णय लिया है।
यह ब्लॉकचैन हब देश के उन सभी युवाओ को मदद करेगा जो ब्लॉकचैन क्षेत्र में काम करने तथा नयी और क्रन्तिकारी तकनीकों में अपना भविष्य बनाना चाहते है । यह रोज़गार में भी बढ़ावा लाएगा क्यूंकि ब्लॉकचैन क्षेत्र एक नया अथवा उच्च भुगतान वाला क्षेत्र है ।
हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा घोषणा में यह कहा गया है की वह पेमेंट में ब्लॉक चैन का इस्तेमाल करसकता है । तेलंगाना सरकार ने भी हैदराबाद में ब्लॉक चैन डिस्ट्रिक बनाने की घोषणा की है। चीन ने आधिकारिक रूप से ब्लॉकचैन क्षेत्र में कार्य करने की घोषणा करदी है।