प्राधिकरण के सेक्टर 98 स्थित हॉर्टिकल्चर विभाग का कार्यालय आज भी अंधेरे की दुनियां में

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर 98 स्थित एक्सप्रेस वे के किनारे बना हॉर्टिकल्चर विभाग का एक दफ़्तर आज भी अंधेरे की दुनियां में है। जहां नोएडा ख़ुद की लाईट व्यवस्था से रात्रि में जगमगा उठता है, वहीं यह विभाग अंधेरे में कैद हो जाता है। ताज़्जुब है कि नोएडा प्राधिकरण ने यहां बिजली लगाने की कोई कोशिश नहीं की है।



इस साईड स्टोर पर तकरीबन एक दर्जन लोग काम करते हैं और नोएडा एक्सप्रेस वे के किनारे दोनों तरफ वृक्षारोपण कर हरियाली बरकरार रखते हैं। यहां उद्यान चौधरी वेदराम ने बताया कि यहां कई बार विषधर सर्प भी निकलकर स्टोर में भी प्रवेश कर जाते हैं। हालांकि सांप ने किसी का तो नुकसान नहीं पहुंचाया है, पर यहां काम करनेवाले हमेशा दहशत में रहते हैं। लाईट की व्यवस्था न होने से यहां रात्रि में गार्ड भी रहने को तैयार नहीं होते। 


उद्यान चौधरी वेदराम ने कहा कि यहां आज तक प्राधिकरण द्वारा लाईट नहीं लगाई गई है। उन्होंने प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों से प्रेस के माध्यम से मांग की है कि यहां बिजली लाईट की व्यवस्था तत्काल की जाय।