नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को सुबह सूर्य ग्रहण का नजारा देखा. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी शेयर करते हुए लिखा, "बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण को लेकर उत्सुक था. दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्यग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्यग्रहण की झलकें देखीं. विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ." टि्वटर पर पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो शेयर करते ही उस पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक यूजर ने लिखा- पीएम मोदी जी, आपकी इन पिक्चरों का मीम (Meme) बनने जा रहा है तो उन्होंने जवाब दिया- आपका स्वागत है...आनंद उठाइए.
क्या आज आपने भी देखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नज़ारा? मैं तो नोएडा में आखिरी क्षणों में सूर्य ग्रहण को देख पाया। अद्भुत, रहस्यमय यह सूर्यग्रहण वाकई दिल में छा गया।