नोएडा। सेक्टर 135 स्थित नंगली वजिदपुर गांव में आज शाम 6 बजे एक मेकेनिक की दुकान में भीषण आग लग जाने की वजह से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एक्सप्रेसवे के गांव नंगली वजिदपुर में मैकेनिक दुकान में आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसकी सूचना फायरस्टेशन को दी गई। फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।