नोएडा। सेक्टर 18 में पुलिस चौकी पर सी ओ 1 श्वेताभ पांडे , सेक्टर 20 थानाध्यक्ष राजवीर सिंह , सुशील कुमार जैन अध्यक्ष, सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा, सुधीर सिंघल चेयरमैन नोएडा ज्वेलर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन, अनिता सिंह उपाध्यक्ष सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिऐशन एवं सेक्टर 18 मार्किट के व्यापारियो की एक मिटिंग सोमवार को हुई जिसमें 31 दिसम्बर 2019 की यातायात व्यवस्था के इंतजाम को लेकर चर्चा की गई।
इस मिटिंग में निर्णय लिया गया कि सेक्टर 18 मे बैरिकेड सिर्फ जहां- जहां होगा, भीड़ अधिक होगा।वहां पर बैरिकेड शाम के समय लगाये जायेंगे।