नोएडा। सेक्टर- 37 स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया। एयर मार्शल एच एस अरोड़ा ने पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एयर चीफ मार्शल ने गलिम्पसिस ऑफ इवेंट्स पत्रिका का विमोचन किया।
सेना के तीनों अंगों के प्रतिनिधियों ने शहीदों को सम्मानित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसमें सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और जवानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें प्रमुख रूप से मेजर जनरल राजपाल पुनिया, वाईएसएम, सीओएस मुख्यालय दिल्ली एरिया, मेजर जनरल एसपी गोस्वामी, रियर एडमिरल संजय मिश्रा, 38 शहीदों के परिवार के लोग, आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति राणा, रायन इंटरनैशनल स्कूल की प्रिंसिपल समिता मुखर्जी, कर्नल आईपी सिंह, ब्रिगेडियर शशि वैद्य, ग्रुप कैप्टन वी दयाल, पत्रकार अम्बरीष त्रिपाठी के साथ ही सेना के अधिकारियों और जवानों ने भी श्रद्धांजलि दी।