सेंचुरी अपार्टमेंट में हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

**  कूडा, जल संरक्षण व पर्यावरण पर सेंचुरी आपर्टमेंट में हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन



  नोएडा।  आज सेंचुरी आपर्टमेंट में सैनफोर्ट स्कूल, सेक् 100 द्वारा कूड़े को कम करने,गीले सूखे कूड़े को अलग करन, जलसंरक्षण, प्रदूषण व पर्यावरण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


 आर डब्ल्यू ए अध्य्क्ष पवन यादव ने बताया कि डॉ कंचन भारद्वाज, डॉ0 अनीता यादव,  अभिषेक गुप्ता के सहयोग से सोसाएटी के बच्चो को सस्वच्छ वातवरण , जल संरक्षण पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताया गया बच्चो व महिलाओं को कुडा अलग 2  करने व कूड़े को कम करने पर विषेष बल दिया गया। कई बच्चो ने  3R (REDUCE, REUSE & RECYCLE ) के बारे में पेंटिंग के माध्यम से  बताया किस तरह हम कूड़े को सबसे पहले घर मे फिर सोसाएटी के अंदर कम से कम कर सकते है। जल संरक्षण करने व बच्चो को पेड़ो के महत्व व उन्हें किस तरह लगाया जाए विस्तार से बताया गया।


सेंचुरी इस दौरान सोसाएटी की महिलाओं व बच्चो ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमे रजनीश तिवारी, मदन शर्मा, विकास मिश्रा, राहुल यादव, रानी सिंह, नीलम पांडेय, अंजली, सरोज, रूबी सिंह, दिव्या सिंह, शुभांगम, श्रेयांस, आदि ने भाग लिया । सभी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।