श्याम चौरसिया ने बनाया महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्स गन

श्याम चौरसिया के नाम एक और उपलब्धियां
अब बनाया पर्स गन, लड़ने में महिलाओं को करेगी मदद
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌


वाराणसी।  देशभर से रेप और अन्य यौन अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में वाराणसी के एक छात्र श्याम चौरसिया ने खास तरह की पर्स गन तैयार की है जो अपराधियों से लड़ने में महिलाओं की मदद करेगी।



इस गन को बनाने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि इसकी मारक क्षमता करीब 50 मीटर है और जैसे ही कोई महिला इसे इस्तेमाल करेगी तो आस पास के लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचेगी। दरअसल इस गन से काफी तेज आवाज भी निकलेगी जिसके कारण अपराधी को भी डर महसूस होगा और आस पास के लोग भी आवाज सुन कर मौके पर पहुंचेंगे।


यही नहीं ये गन इस्तेमाल करने वाली महिला की आवाज को 10 सेकेंड में पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भेज देती है ताकि पुलिस मामले की गंभीरता को समझ सके। उन्होंने बताया कि रोजाना महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सामने आते हैं और यही कारण है कि उन्होंने इस खास गन को बनाने का फैसला किया।