नोएडा। आज सोशल मीडिया का जमाना है। सोशल मीडिया के दौर में दो नाबालिग छात्रों को उनकी शरारत भारी पड़ गई, जब उन्होने डीएम बीएन सिंह द्वारा जारी पत्र में छेड़छाड़ कर, उसे वायरल कर दिया।
पत्र के वायरल होते ही नोएडा शहर में ही नहीं , जिले में चर्चाओ का बाज़ार गर्म हो गया और छुट्टी को लेकर स्कूलो में भारी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। तब डीएम को एक बयान जारी कर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा जारी किया गया पत्र नहीं है, इसमें छेड़छाड़ की गई है।
डीएम के आदेश पर सेक्टर 20 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि ये शरारत सरकारी इंटर कालेज के दो छात्रों की है। पुलिस ने दोनों छात्रों में हिरासत में ले लिया है। डीएम का कहना है इन दोनों छात्रो ने जो अपराध किया है, कानून के अनुसार कर्रवाही की जा रही है . अगर दोनों नाबालिग हैं तो जुवनाइल कोर्ट भेजा जाएगा। उधर, बच्चों ने इसके विरोध में भारी संख्या में डीएम आवास को घेर लिया है।
यह वही पत्र है जिसको लेकर के सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इस पत्र में छेड़छाड़ कर कर दो छात्रों ने 23 दिसंबर की छुट्टी, डीएम के आदेश से जारी कर दिया था। जब यह पत्र सोशल मीडिया पर घूमने लगा तो स्कूल और कॉलेजों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, की स्कूल की छुट्टी है कि नहीं। जब लोगों ने इसे कंफर्म करना चाहा तो डीएम ने स्वयं एक संदेश जारी कर कहा कि यह उनके द्वारा जारी किया गया पत्र नहीं है। इस आदेश पत्र में छेड़छाड़ की गई है और छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इस बारे में डीएम के पीएस राकेश बाबू ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में आईपीसी कि धारा 419, 420, 500 और 66 आईटी एक्ट मुकदमा दर्ज कराया और साइबर सेल इस मामले जांच में जुट गया। जांच के दौरान पता चला कि इस पत्र में छेड़छाड़ करने वाले सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के दो नाबालिग छात्र हैं जिनमे में एक दिल्ली में रहता है और दूसरा नोएडा का निवासी है। इन दोनों ने डीएम के पत्र में छेड़छाड़ कर 21 तारीख की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। पुलिस ने इन दोनों की हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया।