वेंडर जोन किराया नीति को लेकर प्राधिकरण पर चल रहा धरना स्थगित, प्राधिकरण ने अधिकांश मांगे मानी

 सीटू के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा आंदोलन समाप्त 



नोएडा।  रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की विभिन्न मांगों/समस्याओं एवं नोएडा प्राधिकरण की गलत वैन्डिग जौन किराया नीति के विरोध पिछले 7 दिनों से पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सम्बन्द्व सी0आई0टी0यू0 के बैनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार 17 दिसम्बर 2019 को जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ कई दौर की वार्ता के बाद नोएडा प्राधिकरण ने आन्दोलनकारियों की अधिकाशं मांगों को मान लिया। 



प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सीटू नेताओं को बुलाकर बातचीत किया और रेहडी पटरी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं का उचित समाधान का आश्वासन देते हुए देश में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजरदेश हित में आन्दोलन को स्थगित करने का अनुरोध किया।  आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण यदि हमारी मांगों पर बातचीत कर उनका समाधान करे तो हम आन्दोलन को स्थापित कर सकते हैं। उसके बाद दूसरी वार्ता नगर मजिस्ट्रेट शलेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में उनके सैक्टर-19 नोएडा कार्यालय पर हुई जिसमें प्राधिकरण के अधिकारी ओ0एस0डी0 इन्दु प्रकाश, पुलिस सी0ओ0 श्वेताभ और आन्दोलनकारियों की ओर गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, राजू राणा, रविन्द्र कुमार साह, ब्रहमपाल सिंह, रामगोपाल, मन्जू राय, नवलेश कुमार, सुनील, रामदीन आदि ने हिस्सा लिया।


वार्ता में सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई और अधिकाशं मांगों पर सहमति बन गई। उसके बाद शाम 4ः30 बजे प्राधिकरण के अधिकारी ओ0एस0डी0 अविनाश त्रिपाठी व इन्दु प्रकाश सिंह सहमति पत्र लेकर धरना स्थल पर आये और वार्ता के उपरान्त सहमती बन गयी जिसके तहत, वर्ष 2018 में जो पथ विक्रेता आवेदन नहीं कर पाये थे उनके लिये शीध्र ही तिथि घोेषित की जायेगी। वर्ष 2018 में जमा किये गये आवेदनकर्ता जिनका सर्वे या ड्रा नहीं हुआ है, उनके सम्बन्ध में जांच कर उचित निर्णय लिया जायेगा। अन्तरिम नगर पथ विक्रय समिति में विस्तार कर जिन संगठनों के लोग छूट गये ये उन्हें आमंत्रित सदस्यों के रूप में बैठकों में बुलाया जायेगा। बाजारों या आवंटित जगह की आपत्तियों का निस्तारन किया जायेगा। अवैध वसुली पर रोक लगाई जायेगी जहां पर वैडिंग जोन बनाये जायेगें वहां पर शौचालय व पानी की सुविधा सुनिश्चित करायी जायेगी।


प्राधिकरण द्वारा घोषित किराया व एडवांस के सम्बन्ध में वार्ता जारी रहेगी। जो जमा करना चाहते है जमा कर सकते और जो लोग जमा नहीं कर पायेगें उनका आवंटन रद्व नहीं किया जायेगा। उक्त पर सभी आपत्तियों पर दिनांक 28.12.2019 को पुनः बाचतीत होगी। इसके उपरान्त आन्दोलन को समाप्त करने की घोषणा करते हुए नेताओं ने ऐलान किया यदि प्राधिकरण ने अपने वादेनुसार समस्याओं/मांगों का समाधान नहीं किया तो वे 8 जनवरी 2020 को नोएडा प्राधिकरण पर फिर से आन्दोलन शुरू कर देगें। जीत की खुशी में रेहडी पटरी दुकानदारों ने अपने नेताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और एक दूसरे को लडडू खिलाकर जीत के जश्न के साथ आन्दोलन की समाप्ति की धोषणा की गई।


आज घरना प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के नेता शहाबुद्वीन, बीरेन्द्र गुडडू, फिरे सिंह नागर, इन्द्रजीत तिवारी, रिजवान चैधरी सामाजिक कार्यकर्ता चरन सिंह राजपूत आदि ने सभी सम्बोधित किया।