** ग्रेटर नोएडा में बनेगा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण से मांगी जमीन
ग्रेटर नोएडा। जिला मुख्यालय पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा। इसके लिए जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मांग की थी। डिप्टी सीएम से सहमति मिलने के बाद धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को पत्र लिखा है। विधायक ने सीईओ से कहा है कि डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध करवाएं।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, क्षेत्रों में शिक्षा कास्तर बेहतर होता है और सभी वर्गों के लिए शिक्षा सुलभ हो जाती है, उन क्षेत्रों का जीवन स्तर व विकास अत्यन्त तेजी से उत्थान की ओर अग्रसर रहता है। बड़ी हैरत की बात है कि ग्रेटर नोएडा शहर बसे हुए कई दशक व्यतीत हो चुके हैं और शिक्षा के क्षेत्र में यह इलाका विख्यात भी हो चुका है, लेकिन इतना होने के बाद भी उन श्रमिकों और यहां के रहने वाले खेतीहर मजदूरों, गरीब किसानों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा उपलब्ध नहीं है, चूंकि प्राईवेट शिक्षण संस्थानों के शुल्क, उन गरीब लोगों की पहुंच से बाहर हैं।
विधायक ने कहा कि ग्रेटर नोएडा हमारा जनपद मुख्यालय है और एयरपोर्ट की स्थापना के बाद यहां तेजी से आबादी बढ़ेगी, जिसके लिए सुलभ और सस्ती उच्च शिक्षा इस क्षेत्र के भविष्य की जरूरत है। 07 दिसम्बर 2019 को जेवर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने एक राजकीय कन्या महाविद्यालय की आधारशिला रखते समय यहां अन्य शिक्षण संस्थान दिये जाने हेतु सहमति प्रदान की है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की योजनाओं हेतु उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल एक्ट की धारा 12 ए लगाने के पश्चात जनता की मूलभूत सुविधाओं हेतु आरक्षित की गई ग्राम समाज की भूमियों का पुनग्रर्हण प्राधिकरण द्वारा किया जा चुका है तथा पंचायत व्यवस्था भी समाप्त हो चुकी है।
विधायक ने पत्र में लिखा है कि ऐसे में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी बनती है कि वह डिग्री कॉलेज की स्थापना में सहयोग करें और जमीन मुहैया करवाएं। क्षेत्र के किसान, मजदूर और बाहर से बसे हुए श्रमिकों के बच्चों के लिए जिला मुख्यालय ग्रेटर नोएडा के आस-पास एक डिग्री कॉलेज के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है। नौजवान भाई-बहनों के लिए एक डिग्री कॉलेज की स्थापना यहां हो जाती है तो बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा ।