नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने की लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर निरन्तर सक्रिय हैं। अपने इसी प्रयास से विधायक ने गाजियाबाद से गांवों के रास्ते दादरी तक जाने के लिए बस का शुभारम्भ किया।
यह बस गाजियाबाद से चलकर ग्राम अच्छेजा, सादुल्लापुर, बैद्पुरा, सैनी, सुनपुरा, खेडी, रूपवास होते हुए दादरी तक जाएगी तथा इसी रूट से वापिस गाज़ियाबाद पहुंचेगी। विदित है की दादरी विधानसभा के उक्त गांवों में कोई भी सरकारी यातायात की सुविधा नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक तेजपाल नागर ने इन गांवों में बस का संचालन कराया। उन्होंने ग्राम बैद्पुरा में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बस को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक ने कहा की दादरी विधानसभा के सभी गांवों को यातायात की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। ऐसे सभी गांवों के लिए बस चलवायी जाएंगे जहाँ कोई सरकारी यातायात की सुविधा उपलब्ध नहीं है। गांवों को आवागमन हेतु दी गयी बस की सौगात के लिए लोगो उनकी सराहना की।
इस अवसर पर ग्राम अच्छेजा से जयवीर नम्बरदार, चमन प्रधान, रामभूल शर्मा, अजय प्रधान, कपिल नागर, चमन चेयरमैन, राज नागर, ग्राम सादुल्लापुर से करतार मास्टर, आदित्य शर्मा, महावीर, विपिन नागर, विजयपाल मुकद्दम, ग्राम वैदपुरा से अशोक नागर, राजे कसाना, भोला नागर, गजराज नागर, जितेन्द्र अग्रवाल ग्राम सैनी से सुरेश नागर, अमन नागर, सतीश नागर, रघुवीर नागर ग्राम सुनपुरा से राजीव चपराना, देवा कसाना, अमित फौजी, राकेश नेताजी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।