5 वें पुण्यतिथि पर वरिष्ठ छायाकार ओमपाल शर्मा को नोएडा के मीडिया क्लब में दी गई श्रधांजलि, रखा गया 2 मिनट का मौन


नोएडा। आज शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर रहे ओमपाल शर्मा को नोएडा मीडिया क्लब में उनके 5 वें पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उल्लेखनीय है कि 2015 के दिसंबर माह में उनकी सडक दुर्घटना हो गई थी, तथा ईलाज के दौरान 18 जनवरी 2016 में मृत्यु हो गई थी।



श्री शर्मा ने प्रेस फोटोग्राफी की शुरूआत चेतना मंच से की थी। वह वर्ष 2000 से वर्ष 2008 तक चेतना मंच के साथ जुड़े रहे। इसके बाद उन्होंने दैनिक हिन्दुस्तान, नई दुनिया व नेशनल दुनिया नामक समाचार पत्रों में काम किया। हमेशा खुश रहने वाले ओमपाल शर्मा पत्रकारिता जगत व समाज में एक अलग पहचान रखते थे। समाज का हर वर्ग उन्हें अपना समझता था।


 ज्ञात हो कि 2 दिसंबर 2015 की रात को ऑफिस से घर जाते समय सेक्टर-107 के पास ओमपाल का एक्सीडेन्ट हो गया था। उन्हें सर में गंभीर चोटे आयी थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के समय से ही उनकी बिगड़ती हालत के मद्देनजर उन्हें वेटिलेटर पर रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लौहसिंहानी बल्लभगढ़ में किया गया था।


हंसमुख व मिलनसार ओमपाल शर्मा के अचानक निधन ने उनके साथियों व सहकर्मियों को गहरा अघात पहुंचाया था। नोएडा के पत्रकारों व फोटो जर्नलिस्टो तथा प्रबुद्ध लोगों ने ओमपाल शर्मा के उपचार के लिए कदम भी बढ़ाये। तत्कालीन जिलाधिकारी एनपी सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री से उपचार के लिए सहायता राशि देने का अनुरोध किया था। सीएम ने भी उपचार के लिए फंड भी  दिया। डाॅक्टरों, पत्रकारों व अफसरों की रात-दिन की भाग-दौड़ व प्रार्थना के बावजूद भी श्री शर्मा को बचाया नहीं जा सका था। 


आज उनके पुण्यतिथि पर शहर के कई पत्रकार व उनके परिजन मौजूद रहे।