लखनऊ। 71वें गणतंत्र दिवस की परेड के भव्य आयोजन का गवाह बनी विधानसभा भवन लखनऊ। हाथों में तिरंगा लिए सेना और स्कूली बच्चों की कदमताल के बीच आसमान से हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश हुई, तो फिजां में देशभक्ति के लाखों रंग नजर आए।
देश भक्ति के तराने गूंजें और हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य विशिष्ट जन की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। चारबाग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक इस भव्य परेड के इस्तकबाल के लिए हर हाथ में तिरंगा दिखा। इस मौके पर राष्ट्रीय धुन के गीत ने सबको आह्लादित कर दिया।