आज नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पद भार ग्रहण किया, अब सीपी के नाम से करें शिक़ायत

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद आज 15 जनवरी बुधवार को नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है।

साथ ही यहां एसएसपी की पोस्ट खत्म होने के साथ ही एसएसपी नोएडा का ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल कर सीपी रखा गया है।


इस मौके पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी प्राथमिकता भी गिनाई। उन्होंने कहा कि वे गौतमबुद्धनगर में लोगों को पुख्ता सुरक्षा देंगे और स्मार्ट पुलिसिंग उनकी पहली प्राथमिकता होगी।


उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर के बड़े गैंगस्टर पर अब और भी ज्यादा प्रभावी तरीके से कार्रवाई होगी। पुलिस सेवा में बेहतर अनुभव रखने वाले अधिकारियों को गौतमबुद्धनगर में तैनाती दी गई है। जिले में पुलिसकर्मियों की संख्या में इजाफा  के गया है और काम के आधार पर  थाने का चार्ज दिया जाएगा।


उधर, एसएसपी नोएडा नाम से बने ट्विटर हैंडल को बदलकर अब सीपी नोएडा कर दिया गया है। अब जनपद वासी इसी अकाउंट पर सीपी नोएडा को अपनी सूचनाएं दे सकते हैं। अभी एकाउंट पर कोई फोटो अपलोड नहीं की गई है। उम्मीद है कि यह साईट नए कलेवर में फोटो के साथ जनता के बीच होगी।