नोएडा। निवेदा फाउंडेशन द्वरा संचालित निवेदा विद्या मंदिर, ग्राम निठारी, सेक्टर-31, जहाँ पर नवरत्न फाउंडेशन्स ने क्लब -26 के लेडीज क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमज़ोर 100 बच्चों यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स वितरित किये.
इस अवसर पर लेडीज क्लब की सयोंजिका श्रीमती कुसुम खोसला के साथ सह सयोंजिका श्रीमती अनीता भाल्वर. सुजाता गोयल, स्नेहलता जैन, गुंजन जैन, बीनू केसरी, स्मिता खोसला, नीता गुप्ता जी ने अपने कर कमलों से सभी बच्चों को गर्म स्वेटर्स वितरित किये गये.
निवेदा फाउंडेशन के ट्रस्टी रवि सुब्रह्मण्यम ने सभी का हृदय से धन्यवाद किया और कहा की बच्चों को जो ख़ुशी आपने प्रदान की है उसके लिए हम आपके आभारी हैं.