बड़ी ख़बर : गौरव चंदेल की हत्या में शामिल एक हत्यारा गिरफ्तार, मामले का शीघ्र होगा खुलासा

 नोएडा : एक बड़ी खबर आ रही है कि गौरव चंदेल की हत्या में शामिल एक हत्यारा उमेश पकड़ में आ गया है।



मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चर्चित गौरव चंदेल के हत्यारे को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर मिल रही है हत्यारे की गिरफ्तारी हापुड़ से की गई है। उसे हापुड़ पुलिस और एसटीएफ़ ने धौलाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुुई है।  वह मिर्ची गैंग से जुड़ा है। वह बुलंदशहर के रायपुर का रहने वाला है। जबकि गैंग का सरगना है कुख्यात बदमाश आशू जाट। गैंग ने कुछ माह पहले भी एक बीजेपी नेता राकेश शर्मा की गोली मारकर की हत्या कर दी थी।


सूत्रों  से मिल रही जानकारी के मुताबिक,  सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस हत्यारे को नोएडा लाने के लिए हापुड़ रवाना हो गई है। सूत्रों के मुताबिक हत्यारे से पुलिस पूछताछ करेगी, फिर प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।