बीजेपी कार्यकर्ता ने ग्रेटर नोएडा के टी प्वॉइंट पर स्वागत कार्यक्रम में महिला पुलिस से की अभद्रता, गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के टी प्वॉइंट पर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत कार्यक्रम के बाद एक महिला पुलिसकर्मी से बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने उस कार्यकर्ता को गिरफ्तार के लिया गया है और उस पर354 आईपीसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि अपर पुलिस आयुक्त अपराध सुश्रीपर्णा गांगुली ने मीडिया से की है। हालांकि उन्होंने इस प्रकरण पर उस व्यक्ति का नाम मीडिया को नहीं बताया।



 बहरहाल, उसकी गिरफ्तारी से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी समय तक नोक- झोंक भी हुई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता दबंगई पर उतर आए। उन्होंने पुलिसवालों के साथ सरेआम गुंडई और गाली-गलौच की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड कर रहे मीडया के मोबाइल और कैमरे छीनकर उनके साथ भी बदसलुकी की।


बताया जा रहा है कि वहां जमकर गाली-गलौंच और गुंडागर्दी करने के बाद कार्यकर्ताओं ने उल्टा पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अब यादव सरकार की तरह राज नहीं चलेगा,  यह बीजेपी सरकार है।’