देव। इस बार बिहार के औरंगाबाद जिले के प्रसिद्ध सूर्यनगरी देव में आयोजित" देव सूर्य महोत्सव 2020 " में भजन सम्राट के नाम से प्रसिद्ध अनूप जलोटा की भजनों से गूंज उठेगा।
अनूप जलोटा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिने - चुने भजन गायकों में शामिल हैं। वहीं, इस बार राष्ट्रीय स्तर की गजल गायिका मृणालिनी अखौरी भी इस बार देव महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगी । देव महोत्सव 1 से 3 फरवरी तक चलेगा । इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।
अनूप जलोटा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिने - चुने भजन गायकों में शामिल हैं। वहीं, इस बार राष्ट्रीय स्तर की गजल गायिका मृणालिनी अखौरी भी इस बार देव महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगी । देव महोत्सव 1 से 3 फरवरी तक चलेगा । इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि देव सूर्यमंदिर बिहार की शान है और
पूरे देश और विदेशों में भी प्रसिद्ध है।
महापर्व छठ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। देव को पर्यटन बनाने में तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासवान का योगदान काफी रहा है। तत्कालीन पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश पासवान के प्रयास से 1999 में देव महोत्सव का आरंभ किया गया था । इसमें अब तक प्रसिद्ध कलाकार मनोज तिवारी , देवी , अलका याज्ञनिक , उदित नारायण , अभिजीत , मो अजीज अल्ताफ राजा , तृप्ति शाक्या , शारदा सिन्हा समेत कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति से जिलेवासियों को मंत्रमुग्ध चुके हैं।
देव महोत्सव के माध्यम से देव की धार्मिक , ऐतिहासिक और पौराणिक सूर्य मंदिर को पर्यटन के राष्ट्रीय नक्शे पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। देव सूर्य महोत्सव में जिले के स्थानीय कलाकारों को ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें । जिले में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के माध्यम से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर औरंगाबाद का नाम रोशन किया है । देव सूर्य महोत्सव का आयोजन राज्य सरकार के पर्यटन विभाग तथा औरंगाबाद जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है । इसके लिए राज्य सरकार ने तत्काल 30 लाख रूपये आवंटित किया है ।
साथ ही पिछले वर्ष की भांति इस महोत्सव में कोई अव्यवस्था व अराजकता न फैले, इसका जिला प्रशासन को खास ध्यान देना होगा। साथ ही देव क्षेत्र के सम्मानित लोगों को देव महोत्सव में आमंत्रित करना भी समीचीन होगा। वर्ना, देव महोत्सव के इस आयोजन पर प्रश्न चिन्ह लगते रहेंगे।