दिल्ली के शाहीन बाग में दीपक चौरसिया पर जानलेवा हमला, हमलावर अभी तक पकड़ से बाहर

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया और कैमरे तोड़ दिया। अभी तक उन हमलावरों को गिरफ्तार न किया जाना भी राजनीति का हिस्सा माना जा रहा है। 



उल्लेखनीय है कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लगभग एक महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में बार-बार मीडिया के लोगों के साथ बदतमीजी की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन शुक्रवार को तो हद ही हो गई। न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया इस प्रदर्शन को कवर करने शाहीन बाग गए हुए थे। जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया, उनके कैमरामेन के साथ मारपीट की और उनका कैमरा भी तोड़ दिया।


यहां  चल रहे इस प्रदर्शन की वजह से दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने  शाहीन बाग प्रोटेस्ट के कवरेज पर गए न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ बदसलूकी की। साथ ही न्यूज नेशन के कैमरामैन का कैमरा तोड़ दिया गया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का खुलेआम हमला लगातार वहां हो रहा है।


तिरंगा और भारतीय लोकतंत्र की दुहाई देते हुए पिछले एक महीने से अधिक समय से शांतिप्रिय धरना प्रदर्शन कर रहे शाहीनबाग के कुछ लोग हिंसा फैला रहे हैं। शाहीनबाग में पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने न्यूज नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला किया है। शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर कई असामाजिक तत्व हिंसा फैला रहे हैं। ऐसे हिंसात्मक लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हिंसा फैलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ जाएगा।


चौरसिया समाज में दीपक चौरसिया पर किये गए हमले से गुस्सा है। चौरसिया समाज उनके हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।