दिल्ली- नोएडा-आगरा-वाराणसी कॉरिडोर पर 300 किमी रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, एक साल में होगा डीपीआर तैयार


नोएडा। दिल्ली-नोएडा-आगरा-वाराणसी को भी भारतीय रेल ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है. इसकी डीपीआर एक साल में तैयार हो जाएगी. इनमें हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबकि सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ये कॉरिडोर कई महानगरों से होकर गुजरेगा. इनमें दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है.


देश को हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर का तोहफा मिलेगा. इसके लिए रेलवे ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है. एक साल के अंदर इसकी  डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने दी.


इन 6 कॉरिडोर में दिल्ली-नोएडा-आगरा-वाराणसी के बीच 865 किलोमीटर की दूरी भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर पर पहले ही निर्माण कार्य चल रहा है.



जिन छह कॉरिडोर को चिह्नित किया गया है उनमें कई महानगर शामिल हैं.


1. दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर)


2. दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर)


3. मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर)


4. मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर)


5. चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर (435 किलोमीटर)


6. दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर)


रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा, "रेलवे ने हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर को चिह्नित किया है. इसकी डीपीआर एक साल के अंदर तैयार कर ली जाएगी. भूमि उपलब्धता और इन रूटों पर ट्रैफिक क्षमता का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद यह तय किया जाएगा कि कौन हाई स्पीड और कौन सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर होगा."