** एमिटी विश्वविद्यालय में प्रो अरविंद सिंघल को प्रोफेसरशिप की मानद उपाधि किया सम्मानित
नोएडा। छात्रों को अपने गूढ़ अनुभवों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु यूएसए के टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रो अरविंद सिंघल को आज एमिटी विश्वविद्यालय के एफ वन ब्लाक सभागार में प्रोफेसरशिप की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रो अरविंद सिंघल को यह उपाधि एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन एंव एमिटी स्कूल आॅफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपरसन श्रीमती पूजा चौहान, एकेसी गु्रप के श्री आशीष चाौहान एंव एमिटी स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलाॅजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर प्रो अरविंद सिंघल की माताजी श्रीमती शशी सिंघल, एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के सलाहकार प्रो आर के डार्गन एंव संयुक्त निदेशिका डा गौरी चक्रवर्ती उपस्थित थी।
यूएसए के टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रो अरविंद सिंघल ने प्रोफेसरशिप की मानद उपाधि प्रदान करने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज से मै अधिकारिक रूप से एमिटी परिवार में शामिल हो गया हूं जिसकी मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मेरे जीवन का उददेश्य अपने आस पास के आवरण को ज्ञान पूर्ण बनाना है जिससे जो भी व्यक्ति मुझसे मिले उसे जानकारी प्राप्त हो। अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होनें बताया कि स्न 2015 में उन्हें व्हाइट हाउस में दो दिवसीय सत्र के लिए आमंत्रित किया गया था जहां उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिला। उन्होनें कहा कि विश्व में हमारे महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है इसलिए कभी अपने जीवन का उददेश्य जो कि सेवा है उसे ना भूलें और स्वंय को देश एंव विश्व के सेवादार के रूप में विकसित करें।
एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन एंव एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपरसन श्रीमती पूजा चौहान ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी सदैव से छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करती है। छात्रों को वैश्विक अनावरण प्रदान करने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है उन्हे अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा समय समय पर मार्गदर्शन प्राप्त हो। डा सिंघल द्वारा न केवल छात्रों को वर्न हमारे शिक्षकों को भी जानकारी प्राप्त होगी और जीवन में कार्य एंव शोध के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। उन्होनें डा सिंघल से कहा कि आप और हम एक ही दृ़िष्टकोण को साझा करते है इसलिए हमारी सहभागीता छात्रों के लिए लाभदायक होगी।
एमिटी स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलाॅजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एमिटी में छात्रों के संर्पूण विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसी क्रम छात्रों को विशेषज्ञों से मिलने का मौका दिया जाता है। प्रो सिंघल विद्वान, वैज्ञानिक, प्रखर वृक्ता सहित कुशल अकादमिक है जो छात्रों को उनके रूचि के अनुसार विषय को समझाते है और उनका मार्गदर्शन करते है। उनके अनुभवों से छात्रों, शिक्षकों सहित हम सभी अवश्य लांभावित होगें।
इस अवसर पर एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन की संयुक्त निदेशिका डा पल्लवी मजूमदार सहित एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।