एनपीसीएल ने कासना में 44 घरों में बिजली चोरी करते पकड़ी

 नोएडा। नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) की चार टीमों ने बुधवार को सुबह चार बजे कासना गांव के घरों में छापा मार कर कुल 44 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। आरोपी रात के समय अवैध तरीके से तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। कंपनी ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कुल 250 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। आरोपियों पर 70 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।



एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) सारनाथ गांगुली के अनुुुसार उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कासना गांव में रात के समय बिजली चोरी हो रही है। अंधेरा होने पर लोग कंपनी के नेटवर्क से सीधा तार जोड़कर चोरी कर रहे हैं। सुबह तार हटा ली जाती है। ऐसे में कार्रवाई के लिए चार टीमों का गठन किया गया।


बुधवार को टीमों ने पुलिस बल के साथ कासना गांव में छापा मारा। कार्रवाई देखकर लोगों में खलबली मच गई। कुछ ने तार हटा लिया, लेकिन कंपनी ने घर से साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई की है। इनमें प्रमुख रूप से रामदास, ननुआ, भूरा, प्रेम, भूला, रामवीर, विनोद कुमार, गजेंद्र, प्रकाश, दीपक, उदयराम, रामदास, कैलाश व परमिंदर शामिल हैं। इन सभी पर पांच लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल भी बकाया है।