नोएडा। कपिल शर्मा सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की भूल से चली गोली से कांस्टेबल खुद घायल हो गया। उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति ठीक है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2012 में दादरी में रविंद्र शर्मा की हत्या हो गई थी। (अपराध संख्या 525 /12 धारा 302 आईपीसी) जिसमें कपिल शर्मा गवाह है। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से रवि मलिक नामक कांस्टेबल लगा हुआ था। मंगलवार देर शाम 9:15 बजे दोनों लोग शादी में कहीं जाना चाह रहे थे। गाड़ी में बैठने के बाद दरवाजा बंद करते समय रवि के हाथ से कार्बाइन फिसल गई और ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई जिससे रवि के बाएं पैर के पिंडली में गोली लग गई। उन्हें कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, तथा वे सुरक्षित है। पहले ड्राइवर को यह लगा कि गाड़ी का टायर फट गया है। लेकिन जब देखा तो स्थिति कुछ और थी।