गौतमबुद्ध नगर के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 67 शिकायतों में 10 का मौके पर समाधान

**     जनपद की सभी तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 


**  कुल 67 शिकायतें हुई दर्ज, 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण



नोएडा। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद की सभी तहसीलों में संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 167 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है।


जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया। सदर तहसील में कुल 16 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिसके सापेक्ष 2 शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही सुनिश्चित कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी गण जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनका निस्तारण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें ताकि सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ जनता को प्राप्त हो सके।


उन्होंने कहा कि आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा जो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और जिनका निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो पाया है। संबंधित लंबित शिकायतों के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर गुणवत्ता परक रूप से लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के उपरांत उसकी सूचना तहसील को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारी इस कार्यक्रम में गंभीरता दिखाते हुए जनता की शिकायतों का निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। अतः सभी अधिकारी गण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय के भीतर सुनिश्चित करते उसकी रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से तहसील को उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। इसी प्रकार जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर कुल 96 शिकायतें दर्ज हुई हैं और 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया है। इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। यहां पर कुल 55 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिसके सापेक्ष 6 शिकायतों का निराकरण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। अवशेष शिकायतों के निस्तारण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।