जब हर भारतवासी एक कदम चलता है, हमारा भारतवर्ष 130 करोड़ कदम आगे चलता है : मोदी

नई दिल्ली।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात की और कहा, दिन बदलते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल बदल जाते हैं, लेकिन भारत के लोगों का उत्साह कायम है कि , हम कुछ करके रहेंगे. हम कुछ कर के रहेंगे का भाव, संकल्प बनता हुआ उभर रहा है. जब हर भारतवासी एक कदम चलता है तो हमारा भारतवर्ष 130 करोड़ कदम आगे बढ़ता है.



पिछले दिनों में जब त्योहारों की धूम थी तब दिल्ली एक ऐतिहासिक समझौते का साक्षी बन रहा था, जब लगभग 25 वर्ष पुरानी ब्रू रियांग शरणार्थी समस्या के एक दर्दनाक अध्याय का अंत हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने स्‍वच्‍छता की चर्चा करते हुए कहा, स्वच्छता के बाद जन भागीदारी की भावना एक और क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है और वह है जल संरक्षण. इसके लिए कई व्यापक और नवोन्मेषी प्रयास देश भर में चल रहे हैं. समाज के हर क्षेत्र के लोग ने इसमें भागीदारी कर रहे हैं.


वर्ष 2022 में हमारी आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं और उस मौके पर हमें गगनयान मिशन के साथ एक भारतवासी को अंतरिक्ष में ले जाने के अपने संकल्प को सिद्ध करना है. देशवासियों को यह जानकर बहुत प्रसन्ता होगी कि पूर्वोत्तर में अलगाववाद बहुत कम हुआ है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस क्षेत्र से जुड़े हर एक मुद्दे को शांति के साथ, ईमानदारी से चर्चा करके सुलझाया जा रहा है.


उन्‍होंने कहा, देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की भावना, हर दिन, पहले से अधिक मजबूत होती जाती है. 'मन की बात’ - sharing, learning और growing together का एक अच्छा और सहज platform बन गया है. हर महीने हजारों की संख्या में लोग अपने सुझाव अपने प्रयास अपने अनुभव शेयर करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 46 हजार से भी अधिक लोगों का नामांकन मिला, जो पिछले साल की तुलना में 20 गुना अधिक है. पद्म पुरस्‍कार को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है. सभी पद्म पुरस्‍कार प्राप्‍त लोगों को शुभकामनाएं दी.