जेवर हिंसा मामले में नामजद रवि की हुई पहली गिरफ्तारी


नोएडा। जेवर हिंसा मामले में आज पहली गिरफ्तारी हुई है।पुलिस ने नामजद रवि को  गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।


उल्लेखनीय है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन कब्जा करने गई प्रशासन की टीम पर किसानों ने पथराव कर दिया था, एसडीएम गुंजा सिंह सहित अन्य घायल हुए थे। 


साथ ही एसीपी का गनर व एसीपी का ड्राइवर एसीपी की गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए थे। जिससे एसडीएम व तहसीलदार अकेले पड़ गए थे। मामले में 34 नामजद और तकरीबन 30 अज्ञात आरोपी बनाये गए हैं। पुलिस के भय से कई किसान गांव से फरार हो गए हैं।