कार और ट्रक की भिड़ंत में दारोगा की दर्दनाक मौत, दो घायल

**    कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में दरोगा सौदान सिंह की दर्दनाक मौत


**  कार में सवार दो लोग भी हुए घायल, निजी अस्पताल में इलाज जारी


**   शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे मृतक दरोगा सौदान सिं


**    ग्रेटर नोएडा के साईट 5 थाने में थे तैनात मृतक दारोगा


**       दादरी थाना इलाके के बाईपास पर हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी



नोएडा। दिनांक 26 जनवरी को थाना कासना पर नियुक्त उपनिरीक्षक  सौदान सिंह जिनका थाना दादरी क्षेत्र में रात्रि करीब 11:45 बजे एक ट्रक से उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मृत्यु हो गई तथा उनके साथ कार में दो व्यक्ति और सवार थे जो कि घायल हो गए हैं जिनका उपचार कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में चल रहा है।


सौदान सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र श्री हरी सिंह निवासी ग्राम भूड़ा थाना बलदेव जनपद मथुरा के निवासी थे।