कमिश्नरेट में स्मार्ट सुरक्षित पुलिसिंग व्यवस्था हेतु 47 बीट पुलिस अधिकारियों की तैनाती, मोटरसाइकिल का वितरण

नोएडा।  आज  पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के द्वारा 47  बीट पुलिस अधिकारियों को बीट पुलिस प्रणाली के अन्तर्गत बीट वाहन (मोटरसाइकिल) का वितरण कर, हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया। यह प्रणाली अपराधियों पर नजर रखने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराध कम करने में बेहद उपयोगी होगी तथा तेज प्रतिक्रिया, बेहतर सामुदायिक संबंधों, सड़क पर गहन समर्पित पुलिस उपस्थिति को उजागर करेंगी। बीट व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में भविष्य की पुलिस, स्मार्ट एवं सुरक्षित पुलिसिंग की स्थापना करेगी। 



यह  बीट पुलिस प्रणाली को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सर्वप्रथम थाना बिसरख में लागू किया गया है। हर बीट पुलिस अधिकारी को आम नागरिको से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। बीट पुलिस अधिकारी अपने बीट क्षेत्र के प्रार्थना पत्रों की जांच एवं बीट के सभी प्रकार के अन्य कार्य जैसे वेरिफिकेशन आदि कार्यो को सम्पादित करेगा।


बीट पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था सिटीजन सेंट्रिक है जो नागरिकों से समन्वय स्थापित कर कम्यूनिटी पुलिसिंग को और सुदृढ करेगी। बीट पुलिस अधिकारी को जनसामान्य एवं पुलिस थाने से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतू वायरलैस सैट एवं सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं जिससे संचार व्यवस्था एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित व सुचारू रूप से हो सके। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बीट पुलिस अधिकारी को मोटरसाइकिल, बेल्ट, बैटन, बाॅडी वाॅर्न कैमरा से सुसज्जित किया गया है जिससे इस व्यवस्था को निर्बाध रूप से संचालित किया जा सके।