ठंढ़, कोहरे व ओला वृष्टि से पान की खेती के नुकसान पर मध्यप्रदेश सरकार का मुआवज़े का एलान
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
पान की फसल खराब होने पर मध्यप्रदेश सरकार ने 33 प्रतिशत पान की खेती का नुकसान होने पर 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा 40% प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बताते चलें कि एक हेक्टेयर में 65 पारी पान का बरेजा होता है। मतलब 4000 भागा 65 यानि 615 रूपये प्रतिपारी पान की खेती नुकसान पर मुआवजा मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसके पहले 500/750 रुपये प्रतिपारी मुआवजा मिलता आ रहा है। हिसाब लगाकर देखा जाय तो पान कृषकों को कोई ज्यादा लाभ नहीं हुआ है। फिर भी यह मुआवजा पान कृषकों को मिलना अच्छी बात है।
बहरहाल, मध्यप्रदेश के कमल नाथ सरकार ने जिस तरह से पान कृषकों को नुकसान पर मुआवजा देने जा रही है, ठीक उसी तरह से बिहार के मगही पान उत्पादकों को भी पान नुकसान पर नीतीश कुमार की सरकार मुआवजा दे, यह मांग की जाने लगी है। साथ ही अन्य प्रदेशों में भी पान की खेती की नुकसान पर चौरसिया जाति के लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।