मरणोपरांत एएसआई ओम प्रकाश चौरसिया को झारखंड में दिया गया पुलिस वीरता पदक

मरणोपरांत एएसआई स्व. ओम प्रकाश चौरसिया को गणतंत्र दिवस पर झारखंड में दिया गया पुलिस वीरता पदक


💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐



नाम : ओम प्रकाश चौरसिया
पदनाम: हवलदार, चतरा जिला चतरा झारखंड।
पिता का नाम : गणेश प्रसाद चौरसिया
शैक्षिक योग्यता : दसम
पारिवारिक विवरण:पत्नी- ज्ञान्ती देवी, पुत्र- अनिल कुमार, अरबिन्द कुमार चौरसिया
उत्तराधिकारी :पत्नी- ज्ञान्ती देवी
जन्म तिथि:
14/01/1961
स्थायी पता:
ग्राम-राजपुर बराईटोला, पोस्ट-राजपुर मदन, जिला-पूर्वी चम्पारण, बिहार
घटना विवरणी:
माओवादियों द्वारा लैण्ड माईन्स विस्फोट व फायरिंग के दौरान शहीद ।
स्थान : ईटखोरी, चतरा
वीरगति प्राप्त:
24/12/2014
(चतरा जिला ईटखोरी थाना काण्ड सं0- 86/2014)
दिनाँक 24.12.2014 को संध्या 07.10 बजे पुलिस बल द्वारा बुलेटप्रुफ रक्षक वाहन में गश्ती करने के दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा लैण्ड माईन्स विस्फोट कर गश्ती दल दल पर अंधाधुध फायरिंग की गई । इस विस्फोट में वाहन पलट गया एवं वाहन का उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । गश्ती दल में शामिल ओम प्रकाश चौरसिया अदम्य साहस एवं वीरता का परिचाय देते हुए जान की परवाह किये बगैर दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ।