नोएडा की बड़ी ख़बर : नोएडा के सेक्टर 108 में ट्रैफिक पार्क में होगा कमिश्नरी मुख्यालय, 19 को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की संभावना


नोएडा। नोएडा के लिए यह अच्छी खबर है कि नोएडा के नाम पर बने कमिश्नरी का मुख्यालय नोइडा के सेक्टर 108 फिलवक्त ट्रैफिक पार्क में बनाया जा रहा है. पहले ऐसा लग रहा था कि कमिश्नर ग्रेटर नोएडा में बैठेंगे, लेकिन अब वे नोएडा से ही कमिश्नरी का कार्य संचालन करेंगे. इससे नोएडा वासियों को नजदीक ही कमिश्नरी का लाभ प्राप्त होगा.


सूचना के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क की बिल्डिंग में बने नए दफ्तर में बैठेंगे. शुक्रवार को आलोक सिंह बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे. 19 जनवरी को इस बिल्डिंग का उद्धाटन किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान डीआईजी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक सहित कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.


निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ऑफ पुलिस (CP) आलोक सिंह ने अथॉरिटी के अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश दिए. जानकारी के मुतबिक, फिलहाल जिस रूम में आलोक सिंह का ऑफिस होगा उसे फाइनल कर दिया गया है. एंट्रेंस में जीने की ऊंचाई भी कम करने की बात कही गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने साफ सफाई का काम तेज कर दिया है. आलोक सिंह ट्रैफिक पार्क में एडमिन ब्लॉक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बैठेंगे. साथ ही सीपी ऑफिस में 14 फीट का फ्लैग भी लगाया जाएगा.


इनोग्रेशन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है. इस दौरान शहर के तीनों विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के पहुंचने का कार्यक्रम है. 19 तारीख को शाम 4 बजे कार्यक्रम होगा.