नोएडा मीडिया क्लब ने पत्रकार परिजनों के निधन पर शोक सभा का किया आयोजन

नोएडा। गत दिनों पांच पत्रकार भाइयों के परिवार में  परिजनों के निधन हुए। सभी की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को नोएडा मीडिया क्लब सेक्टर 29 के सभागार में क्लब द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में पत्रकारों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने  मृतकों के प्रति अपनी श्रधांजलि अर्पित की। 



ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, सचिव यूपी प्रेस क्लब लखनऊ श्री जोखू प्रसाद तिवारी का लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में उपचार के दौरान 25 जनवरी को निधन हो गया था। वहीं वरिष्ठ टीवी पत्रकार अमित चौधरी के पिता श्री तेजेन्द्र सिंह 21 दिसम्बर को देहांत हो गया जबकि 24 जनवरी को उनकी माताजी श्रीमती जगवती देवी भी दुनिया को छोड़कर कर चली गईं।  पत्रकार विनय जोशी के पिता श्री जीवन चंद्र जोशी को दिल की बीमारी के चलते नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ इलाज के दौरान 22 जानवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार हाकिम सिंह के पुत्र रंजीत सिंह का 08 जनवरी को रात में कंपनी में किसी से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन्हें गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां 17 जनवरी को मौत हो गई। इसके साथ ही वरिष्ठ टीवी पत्रकार अंशुमान यादव के पिता  गिरिराज सिंह यादव का 14 जनवरी को सड़क हादसे में देहांत हो गया। इतनी दुखद सूचनाओं को एक साथ सहन करना बड़ा कठिन था। सभी साथियों को हुई इस क्षति को पूरा नही किया जा सकता। क्लब द्वारा सभी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया,  जिसमें सभी पत्रकारों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।