नोएडा। आज नोएडा प्राधिकरण के 13 अधिकारी/कर्मचारियों का विदाई समारोह इन्दिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर-6 में नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन द्वारा बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
आज सुधा तिवारी वरिष्ठ सहायक, एमएस चौहान वरिष्ठ सहायक, रामपाल सिंह स्टोर कीपर, ललित सिंह बिष्ट वर्क सुपरवाइजर, शेर सिंह कनिष्ठ सहायक, गोपाल शर्मा मेट, उदय चंद हेल्पर, मुमताज अहमद उद्यान चौधरी, नरेंद्र सिंह उद्यान चौधरी, राधेश्याम राम, अवतार रामफल उद्यान कर्मी सहित कुल 13अधिकारी/कर्मचारीगण सेवानिवृत्त हुए।
कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र, विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी,कुमार संजय द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्राधिकरण की तरफ से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा सेवानिवृत्त प्राधिकरण अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एसोसिएशन पदाधिकारियों को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर एनईए अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह द्वारा समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौo राजकुमार सिंह, महासचिव महेशचंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,बीरपाल सहित काफी अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।