नोएडा। एएसपी श्रद्धा पांडेय को नोएडा का सीओ फर्स्ट बनाया गया है।
वहीं इंस्पेक्टर मुनीष चौहान को बिसरख कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि गौरव चंदेल की हत्या के बाद बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक को आईजी ने सस्पेंड कर दिया था। वहीं, एसएसपी वैभव कृष्ण के निलंबित होने के बाद सीओ फर्स्ट श्वेताभ पांडे को भी पद से हटाकर सीबीसीआईडी भेज दिया गया। उनके स्थान पर यह तैनाती श्रद्धा पांडेय को मिला है।
श्रद्धा पांडेय कैडर आईपीएस वर्ष 2017 हैं और उनका गृह स्थान मुम्बई है। उन्होंने एमटेक बायोटेक्नोलॉजी से अध्ययन कर पुलिस सेवा में 18 दिसंबर 2017 को ज्वाइनिंग ली। वह कहती हैं कि आप पुलिस का सहयोग करें , हम आपके हर कदम पर आपके साथ हैं।