न्यू बाल भारती पब्लिक स्कूल ने पत्रकार सुरेश चौरसिया को किया सम्मानित

नोएडा। दैनिक राष्ट्रीय शान समाचार- पत्र के संपादक सुरेश चौरसिया को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की निर्भीक पत्रकारिता व कई दशकों से समाज सेवा करने के लिए न्यू बाल भारती पब्लिक स्कूल ने उन्हें आज सम्मानित किया।



श्री चौरसिया को सम्मानित करते हुए स्कूल के संचालक राकेश चौहान ने कहा कि वे नोएडा में तकरीबन 25 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे शहर की आम आवाज़ को पूरी निर्भीकता से उठाते हैं। वे शहर के एक ऐसे पत्रकार हैं, जो कम साधनों में भी पत्रकारिता को जीवंत बनाकर रखा हुआ है।


इस मौके पर सुरेश चौरसिया ने कहा कि आम जनता की आवाज़ को शक्ति देना ही पत्रकारिता का धर्म है। पीत पत्रकारिता से पत्रकारों को बचना चाहिए, अन्यथा पत्रकार की कलम बंध जाती है और उसकी निर्भीकता पर सवाल खड़े हो जाते हैं। उन्होंने इस सम्मान पर स्कूल प्रबंधकों का आभार प्रकट किया।