नोएडा। आज कल्याण कुँज, सेक्टर- 49, बरौला में स्थित न्यू बाल भारती पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वंसन्तोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों व अध्यापकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।सभी ने वाणी की देवी माँ सरस्वती को नमन करते हुए उनकी आराधना में हवन - पूजन किया।
इस अवसर पर स्कूल में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक राकेश कुमार चौहान ने बताया कि ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टी में स्वर भरने का अनुरोध करने पर माँ सरस्वती ने जैसे ही वीणा के तारों को स्पर्श किया। वीणा से सा शब्द फुट पड़ा। यह संगीत के सात स्वरों में प्रथम स्वर है। माँ सरस्वती की वीणा की ध्वनि से मूक सृष्टी में ध्वनि का संचार हुआ । हवा , सागर , पशु - पक्षियों, जीवों एवं पेड़- पौधों को वाणी मिल गयी। नदियों से कल -कल की ध्वनि फूटने लगी यही कारण है कि वसंत ऋतु आने पर सरसों के फूल सोने की तरह से चमकने लगते है, जौ और गेंहू की वालियां खिलने लगती है, आम के पेड़ों पर बोर आने लगता है और हर तरफ रंग - बिरंगी तितलियाँ व भोरे मंडराने लगते हैं ।चारो तरफ एक खुशहाली का माहौल हो जाता है।
इस मौके पर स्कूल के सफल हुए छात्र अरुण कुमार शर्मा (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर) के पिता बलवीर शर्मा को व बरौला गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शोल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पब्लिक स्कूल वेलफेयर की सचिव राजेन्द्र चौहान, नरेन्द्र ढाका , वेदप्रकाश चौहान, पुष्पेंद्र यादव , वीर सिंह चौहान, शशी चौहान व ए०पी० सर तथा बहुत से अभिभावकों के साथ - साथ बरौला गाँव के प्रतिष्टित लोग व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।