नोएडा। आज फ़ोनरवा के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर को उनके कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से निवेदन किया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर वैभव कृष्ण ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छ छवि के पुलिस अफसर हैं। एसएसपी द्वारा जिले में बड़े बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। उनके द्वारा जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान से भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है।
ज्ञापन के अनुसार, फेडरेशन के पदाधिकारी एसएसपी वैभव कृष्ण की कार्य प्रणाली और ईमानदारी से अत्यंत प्रभावित हैं। कुछ भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार और इमानदारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले एसएसपी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों की जांच करा कर वरिष्ठ अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर वैभव कृष्ण को मजबूती और सरकार की तरफ से पूरा समर्थन दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के. के. जैन,अशोक मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, सचिव योगेश शर्मा , पवन यादव, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।