ज्ञात हो कि थाना फेज-3 नोएडा से दिनांक 6-01-2020 को गौरव चन्देल की सनसनीख़ेज़ हत्या कर गाडी लूट की घटना में वांछित अभियुक्त उमेश पुत्र बत्तन को गिरफ्तार कर घटना में बरामदगी के लिए ले जाते समय अभियुक्त उ0नि0की पिस्टल छीनकर कस्टडी से फरार हुआ, जिसकी पीछा कर घेराबंदी करने पर समय करीब 22:00 बजे बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ में जबाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान बदमाश उमेश दोनों पैरों में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ । अभियुक्त के कब्जे से सरकारी पिस्टल,थाना कविनगर से लूटी गई कार की चाबी, चोरी की बाइक एवं एक अवैध पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में हत्या/लूट आदि के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1-उमेश पुत्र वतन सिंह निवासी रायपुर थाना शिकारपुर जनपद बु0शहर।
2-पूनम पत्नी आशू उर्फ प्रवीन उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी काजीपुरा थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण:-
1-एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस।
2-एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल।
3-थाना कविनगर से सम्बन्धित लूटी गई टियागो कार की चाबी।
4-एक अदद सरकारी पिस्टल 09 mm।