पुनर्वास मंच ने हर्षोल्लास मनाया गणतंत्र दिवस

**  पुनर्वास मंच ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस



नोएडा। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच व जन एकता जन अधिकार आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने नोएडा सेक्टर 8 बांस बल्ली मार्केट तिराहे पर विशाल जनसभा कर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया।


कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुई।सभा में देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर देश की एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने की शपथ ली गई। सभा में झुग्गी झोपड़ी जहां है वहीं पर स्थाई कर मालिकाना हक देने या जगह के बदले जगह दी जाए। जब तक यह नहीं होता है तब तक झुग्गी झोपड़ी/ मज़दूर बस्तियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के मुद्दे पर एकजुट होकर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया।


सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की राष्ट्रीय महासचिव मरियम ढावले ने कहा कि मेहनतकश आवाम को धार्मिक आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है। रोजी- रोटी के मुद्दों को सामुदायिक तत्ववादी रंगत दी जा रही है जिसके जरिए गरीबों से उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। एनपीआर -एनआरसी,सी ए ए प्रक्रिया का असर करोड़ों गरीबों पर तथा हाशिए पर पड़े लोगों पर पड़ेगा और अल्पसंख्यक समुदाय को इसके जरिए निशाना बनाया जा रहा है।


उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कहा कि एनपीआर, एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध आंदोलन को आगे ले जाने के लिए तमाम धर्मनिरपेक्षता जनतांत्रिक शक्तियों की एकता की जरूरत को रेखांकित किया।


सभा को पुनर्वास मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, अध्यक्ष रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष शहाबुद्दीन, महासचिव भीखू प्रसाद, सपा नेता अशोक चौहान, मुन्ना आलम, वीरेंद्र गुर्जर, कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम नागर, विदित चौधरी, रिजवान चौधरी, आशुतोष, मुन्नालाल, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद, मानवाधिकार संगठन की नेता कंचन बाला, राइट फॉर राइट के नेता चरण सिंह राजपूत सीटू नेता भरत डेंजर, लता सिंह, सपना देवी, मंजू राय, नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के वरिष्ठ नेता उपदेश श्रीवास्तव, हो राम शर्मा, उदय पासवान, ब्रहम्पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार भूरन्डे, सलीम, रविंदर कुमार साह, अमर सिंह परिहार, सगीर, वकील, उमर, लालू, विजय आदि ने संबोधित किया।